चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष परताप सिंह बाजवा के कथित बयान कि “पंजाब में 50 बम लाए जा चुके हैं, जिनमें से 18 फट चुके हैं, 32 बाकी हैं”, को साबित करने की चुनौती दी।
मान ने एक वीडियो बयान में कहा कि बाजवा, जो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, ऐसा गैरजिम्मेदाराना बयान कैसे दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य या केन्द्रीय एजंसियों के पास भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं है तो क्या बाजवा के पास जानकारी क्या सीधे पाकिस्तान से आई है? उन्हें और उनकी पार्टी काँग्रेस को भी बताना चाहिए कि उनकी जानकारी का स्रोत क्या है?
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यदि बाजवा के बयान का उद्देश्य केवल दहशत फैलाना है तो उनके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, पंजाब के कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बाजवा के चंडीगढ़ स्थित आवास पर उनसे पूछताछ करने पहुँचने की खबर है।
पुलिस के अनुसार बाजवा ने एक चैनल को साक्षात्कार में ऐसा बयान दिया था कि 50 हथगोले पंजाब में आ चुके हैं और उनमें से 18 फट चुके हैं और 32 बाकी हैं चूंकि यह बेहद संवेदनशील जानकारी है इसलिए पुलिस द्वारा इसके स्रोत का पता लगाना जरूरी है और इसलिए पुलिसबाजवा से पूछताछ करने पहुंची।